गैरसैंण में भारी बारिश का कहर, विधानसभा जाने वाली सड़कें कई स्थानों पर बाधित

खबर शेयर करें -

प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण गैरसैंण में विधानसभा जाने वाली कई सड़कें बाधित हो गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश की कई अन्य सड़कें भी मलबा आने के कारण बाधित हो गई हैं। गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सड़कें बंद होने के चलते शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।


आज से गैरसैंण में मानसून सत्र का आगाज हो गया है। लेकिन इस बार मौसम भी विधायकों की परीक्षा ले रहा है। मंगलवार से गैरसैंण में लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण नदी-नाले उफान पर आ हैं। इसके साथ ही विधानसभा जाने वाली कई सड़कें भी मलबा आने से बंद हो गई हैं। जिस कारण कर्णप्रयाग से भराड़ीसैंण तक वीआईपी मूवमेंट बाधित रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अब फर्जी पत्रकारों की खैर नहीं, एसएसपी ने दिए चिन्हीकरण के निर्देश

घंटों फंसे रहे सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी
मंगलवार पूरी रात गैरसैंण में बारिश हुई जिसके चलते कर्णप्रयाग से आगे सिमली तक सड़क नौ से भी ज्यादा स्थानों पर बाधित हो गया। सुबह स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सड़कों को तत्काल खोलने का काम किया गया। इस दौरान पौड़ी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के साथ ही चिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली के साथ-साथ सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी घंटों फंसे रहे।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर की अंजलि ने पास की पीसीएस परीक्षा, बनी उप शिक्षा अधिकारी

कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे कई घंटे बंद
भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे कई घंटों तक बंद रहा। यहां सड़क मलबा आने के कारण यातायात को रोकना पड़ा। इसके साथ ही सुभाष नगर गधेरा उफान पर आ गया। गधेरे के उफान पर आने के कारण बाजार बाइपास भी बंद हो गया। जिसके चलते कुमाऊं को जाने वाले वाहन फंसे रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999