नेत्र रोग जांच शिविर में सैकड़ी लोगों ने करायी ऑंखों की जांच

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के देवला तल्ला में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग जॉंच शिविर में सैकड़ों लोगों ने आँखों की जांच करा कर नेत्र विशेषज्ञों से उपचार और परामर्श लिया।

जाने माने शुभानु ऑखों का अस्पताल के सौजन्य से गौलापार के देवला तल्ला स्थित शर्मा मेडीकोज पर आयोजित नेत्र जाँच शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने मरीजों के आंखों की जाँच कर उन्हें मोतियाबिंद का बिना इंजेक्शन के आपरेशन, बिना टाँके, बिना दर्द, आँखों के पर्दे (रेटीना) से संबंधित जाँचे एवं आपरेशन संबंधी परामर्श भी दिया। जाँच स्थल पर मोतियाबिंद के मरीजों को अस्पताल लाने व ले जाने की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी।

यह भी पढ़ें -  महंगी किताबें और यूनिफार्म के नाम पर ‘लूट’ रहे निजी स्कूल, इन नियमों का नहीं हो रहा पालन

उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के सहयोग और जिला महासचिव पूरन रूवाली के संयोजन में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर को लेकर अस्पताल के प्रमुख डॉ. भानु पांग्ती एंव शुभा पांग्ति ने कहा है कि नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलस्ट्स के सहयोग से वे भविष्य में भी पहाड़ के दूर दराज के इलाकों में इस तरह के नेत्र जॉंच शिविरों का आयोजन कर मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ पहुंचाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधाओं को लाभ पहुंचाने और योजनाओं के प्रचार प्रसार में मीडिया की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा समाजहित में किये जा रहे ऐसे प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें -  Video IPL: चेपॉक में MS Dhoni ने खेला अपना आखिरी मैच? सुरेश रैना के साथ फैंस का आभार जताते आए नजर, वीडियो वायरल

नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बी.डी. तिवारी के कहा कि लोगों को अपनी ऑंखों की देखभाल और रोगों के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही हमारे जीवन में अंधेरा कर सकती है। उन्होंने नेत्र जांच शिविर में आये मरीजों को नेत्रदान के प्रति भी प्रेरित किया। इस असवर पर उनके साथ नेत्र चिकित्सा से जुडे़ टेक्नीशियन पंकज सिंह बिष्ट, योगेश जोशी, मनोज बिष्ट आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय मीडिया में गूंजा अंकिता भंडारी हत्याकांड, आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी का मामला

यूनियन की जिलाध्यक्ष दया जोशी ने नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शुभानु आंखों के अस्पताल के प्रबंधन, नेत्र चिकित्सक, शर्मा मेडीकोज सहित आयोजन में विशेष सहयोग करने वाले यूनियन के महासचिव पूरन रूवाली के कार्यों की सराहना की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999