
काशीपुर का माहौल रविवार रात उस समय बिगड़ने लगा जब देर रात अचानक सड़कों पर बिना अनुमति के ‘I Love मोहम्मद जुलूस’ निकला। इस दौरान जुलूस में एकत्रित भीड़ ने मौके पर पुलिस अधिकारियों को देख उनकी मारपीट कर दी।
Kashipur में बिना अनुमति निकाला ‘I Love मोहम्मद जुलूस’
घटना रविवार देर शाम की है। काशीपुर के अलीखान इलाके में कुछ लोगों ने सड़कों पर उतरकर बिना अनुमति के ‘I Love मोहम्मद’ लिखे बैनर लेकर जुलूस निकाल दिया। भीड़ में एकत्रित लोगों ने प्रशासन से इसकी कोई अनुमति नहीं ली थी, न ही पुलिस को इसकी कोई जानकारी थी। देखते ही देखते भीड़ बढ़ी और बवाल शुरू हो गया।
video link- https://youtube.com/shorts/mI4dke4v6aA?si=VW67rstPznEaF5m9
पुलिस के साथ मारपीट
जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट कर पथराव भी किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन इस पूरी घटना में सबसे अहम बात यह रही कि पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ से काम लिया। वरना हालात बेकाबू हो सकते थे।
पुलिस ने पाया स्थिति पर काबू
पुलिस को जैसे ही लोगों के सड़कों पर प्रदर्शन करने की सूचना मिली। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी अभय सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रण में किया। भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और कुछ ही घंटों में स्थिति पर काबू पा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण शहर में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई