ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर हवालबाग अल्मोंडा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जनपद में विभिन्न स्वंय सहायता समूहो द्वारा तैयार किये जा रहें उत्पाद सहित कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपस्थित समूहों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बागेश्वर में सभी संचालित समूहों द्वारा बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा हैं, तथा उनके द्वारा तैयार किये जा रहें प्रोडेक्टो को उचित बाजार उपलब्ध हो, तथा किये जा रहे व्यवसाय को बढावा देने के लिए ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर हवालबाग अल्मोंडा द्वारा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है, जो एक बिजनेस इनक्यूबेटर ऐसा संस्थान है जो कंपनियों/समूहों को विभिन्न सेवाएं और संसाधन प्रदान करके शुरूआती चरण की कंपनियों और स्टार्टअप के विकास का बढावा देता है, तथा संस्थाओं के द्वारा किये जा रहें व्यवसायों के संबंध में प्रशिक्षण एवं जानकारी भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित समूहों द्वारा अपने-अपने व्यवसाय में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है। उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि जो भी व्यवसाय करना है उसमें मानसिक रूप से परिपक्व होना जरूरी हैं, तथा उस व्यवसाय के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी है तथा उसमें जोखिम भी उठाना पड सकता है इसके लिए पहले पूर्ण रूप से तैयार होना जरूरी है तभी व्यवसाय करने में सफल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पर पूर्ण रूप से निर्भर होकर व्यवसाय नहीं किया जा सकता हैं, सरकार द्वारा व्यवसाय शुरू करने के लिए नियत समय तक ही सहायता उपलब्ध करायी जा सकती है, जिसमें उचित बाजार उपलब्ध कराना तथा व्यवसाय के संबंध में उचित प्रशिक्षण एवं फंड आदि के संबंध में मदद की जा सकती है।, बाकी व्यवसाय अपने ही बलबूते पर ही किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि तैयार किये जा रहे प्रोडेक्ट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तथा बाजार की मांग के अनुसार ही अपने प्रोडेक्ट तैयार किये जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रोडेक्ट की बाजार में डिमांड ज्यादा है किंतु उसकी सप्लार्इ नहीं हो पा रही है इस दिशा में भी कार्य शुरू किया जा सकता है, तथा उसका लाभ अवश्य प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि व्यवसाय करने में बडी सोच रखने की जरूरत है तभी अपने व्यवसाय को उच्च मुकाम तक ले जाने में सफल होंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने कहा कि बिजनेस इनक्यूबेटर संस्था के माध्यम से छोटे-छोटे उद्यमी व्यवसाय करन में आ रही समस्याओं एवं कठिनार्इयों का समाधान करा सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था द्वारा पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के बारे में भी अवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, जो भी जिस क्षेत्र में जो कार्य कर रहे है वह अपने कार्य को आगे बढायें, तथा उन्हें जो भी परेशानी आ रही है उसके समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसमें जोडने का प्रयास करें। इस अवसर पर ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर संस्था हवालबाग अल्मोंडा के सदस्य योगेश भट्ट ने अवगत कराया कि रूरल बिजनेस इनक्बेटर एक बिजनेस इनक्यूबेटर जो भी सुविधाएं बिजनेस के लिए देता है वहीं सुविधाएं ग्रामीण इलके के बिजनेस को देने के लिए रूरल इनक्यूबेटर सेंटर काम करता है। जिसमें नेटवर्किंग के अवसर, व्यावसायिक संसाधनों तक पहुंच, साझेदारी का गठन, महंगे और एडवांस उपकरणों तक कम लागत में पहुंच, उद्योग प्रमुखों से परामर्श के लिए अवसर, फंडिंग/फार्इनेंस तक पहुंच, व्यापार पर फोकस बनाये रखने के लिए संरचना, अपने स्टार्टअप के विकास में तेजी लाने आदि जरूरतों को पूर्ण करने में मदद करता है। तथा आरबार्इ द्वारा किस तरह से काम किया जायेगा, जिसमें आवेदनों के आमंत्रण, आवेदनों की स्क्रींनिंग, व्यापार समूहों का निर्माण , मेंटर पूल का चयन, उद्यमियों की क्षमता वर्धन एवं क्षमता निर्माण, उद्यमी/बिजनेस की चरणकबद्ध प्रगति, बिजेनस प्लेटफार्म तक पहुंच और नेटवर्क में सहयोग, उद्यमी पंजीकरण में सहयोग करना आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यशाला में विनोद बिष्ट मसाला उद्योग, प्रेम जोशी गोदावरी धूप, सुशीला धामी ऊलन, शिव लाल ताम्र उद्योग, नेहा मेहता, ऐपण, भारत जोशी, दर्शना पाठक काफल फार्मर प्रोडेक्टशन कंपनी, निर्मला मेहता मॉ संतोषी स्वयता समूहों अनीता टम्टा सैनेट्री नैपकिन, धना कोरंगा सिंलार्इ, बुनार्इ, भगवत सिंह कोरंगा कीवी उत्पादन, दीपिका कुटीर उद्योग, अनीता सुरकाली मसाला उद्योग आदि द्वारा तैयार किये अपने-अपने उत्पादों की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, गरूड़ त्रिलोक सिंह भाकुनी, थ्रीश कपूर सहित विभिन्न स्वंय सहायता समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर हवालबाग अल्मोंडा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999