उत्तराखंड-यहाँ भारी बारिश के चलते उफान पर आया नाला,व्यक्ति स्कूटी सहित बहा,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं बुधवार को देहरादून जनपद में हो रही भारी बरसात से एक व्यक्ति स्कूटी सहित नाले में बह गया है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना नेहरु कालोनी पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार राम प्रसाद बड़ोनी निवासी नौका, नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र 55 वर्ष, जो दुधली की तरफ से अपनी स्कूटी संख्या UK14 H 7151 से नौका की ओर आ रहे थे, रात्रि करीब 08.30 बजे नौका क्षेत्र में पानी के तेज बहाव के कारण नाले में स्कूटी सहित बह गए, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पुलिस द्वारा उक्त स्कूटी को नाले से बरामद किया गया है तथा राम प्रसाद बडोनी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए भू कटाव का किया स्थलीय निरीक्षण , अधिकारियों को दिए निर्देश


उधर देर रात्रि पुलिस ने अपील जारी करते हुए कहा कि जनपद में लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा नदियों के किनारे रहने वाले लोगो को लाउड हैलरो के माध्यम से सर्तक किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वर्तमान में जारी बरसाती सीजन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमो को आपदा राहत उपकरणों के साथ तैयारी की हालत में रखने तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत नदियों के किनारे रहने वाले लोगो को बरसात के दौरान सतर्क रहने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिये गए है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में ईडी की छापेमारी से मचा हड़कंप, 12 गाड़ियों के साथ पहुंची टीम

देर शाम से जनपद में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण नदी/ नालो का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार नदी/नालो के किनारे भ्रमणशील रहते हुए नदी/नालों के किनारे बसे लोगों को लाउड हैलरो के माध्यम से सतर्क रहने तथा नदी/नालो के पास न जाने के सम्बंध में अलर्ट किया जा रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999