खैरना (भुजान) आजादी का अमृत महोत्सव प्रतियोगिता में स्कॉलर्स होम भुजान द्वारा चैस, ऐपण, तथा सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक तथा जूनियर वर्ग चैस प्रतियोगिता के पहले मैच में देवांश लोहनी ने कृष्णा गौणी ,, प्रियांशु खाती ने सौरभ मिश्रा व सुशांत नेगी ने शुभम नेगी को पराजित किया ‘ । फाईनल मुकाबले में कृष विश्वास ने प्रियांशु खाती को पराजित किया। आज के चैस प्रतियोगिता के विजेता कृष विश्वास तथा उप विजेता प्रियांशु खाती रहे। वही ऐपण प्रतियोगिता में साक्षी नेगी ने प्रथम, संध्या करायत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा हिन्दी सुलेख लेखन में डोली नेगी ने प्रथम, प्रेरिका जोशी,ने द्वितीय तथा अग्रेजी सुलेख लेखन रवि कुमार ने प्रथम देवांश लोहनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ‘ आज की प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में आनन्द खाती, कृपाल बिष्ट, हेमचन्द्र लोहनी, हेमलता, तनुजा, सिमरन, पुष्पा, नेहा, दीक्षा, हेमा आदि ने सहयोग दिया।
स्कॉलर्स होम स्कूल भुजान में आयोजित चैस प्रतियोगिता में कृष विश्वास व ऐपण प्रतियोगिता में साक्षी नेगी ने बाजी मारी _ _
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999