गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के कोर कमेटी की बैठक।।

खबर शेयर करें -

गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के कोर कमेटी की बैठक।। आज बेरी पड़ाव शिव पैलेस होटल में गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की पदाधिकारीयो की बैठक हुई। बैठक में सभी 11 गेटों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने सभी प्रतिनिधियों से निकट भविष्य में गौला को चलाने को लेकर जो पूर्व में कमी थी उसके सुझाव लिए। बैठक में महामंत्री जीवन कबडवाल, हेमचंद दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू ,कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, नवीन चंद्र जोशी, लक्ष्मण पांडे ,गणेश बिरखानी ने अपने विचार रखें। बैठक में फिटनेस सेंटर को लेकर हो रही धांधली बाजी को लेकर भविष्य में चिंता प्रकट की और आगे को जब तक निकासी गेट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगते हैं, उचित रेट प्रशासन के द्वारा तय नहीं होते हैं और जब तक ओवरलोड बंद नहीं होगा तब तक गौला को नहीं चलाएंगे। शीघ्र ही एक शिस्टमण्डल खनन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय से भी मिलेंगा। बैठक में सचिव इंद्र सिंह नयाल ,हरीश काण्डपाल, बंसी भट्ट ,खश्टी उपाध्याय, पुरन पाठक, अमित भट्ट ,नरेंद्र कार्की ,मनोज बिष्ट, हरीश दानू, गोविंद दानू ,पंकज दानू, भगवान धामी ,नरेंद्र राणा ,रमेश कांडपाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  भीमताल पर्यटन नगरी में रोडवेज बस अड्डे की मांग बेरोजगार संग अध्यक्ष पूरन बृजवासी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एसडीम प्रमोद कुमार के माध्यम भिजवाया ज्ञापन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999