मोटाहल्दु गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 56 वे दिन जारी

खबर शेयर करें -

मोटाहल्दु गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 56 वे दिन जारी रहा ।आज धरना स्थल से एक शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिला उन्होंने परिवहन मैं आ रही सरेंडर गाड़ियों में टैक्स एवं पेनाल्टी तथा फिटनेस में बेतहाशा वृद्धि ,ट्रैक्टर- ट्राली में दो-दो टैक्स दिए जा रहे समस्या को परिवहन सचिव हयांकी को फोन पर वार्ता की। परिवहन सचिव ने बताया कि 10 तारीख को कैबिनेट है और जहां तक है मामला काफी हद तक सुलझ जाएगा। शिष्टमंडल में संयोजक रमेश चंद जोशी एवं सभी गेट अध्यक्ष जीवन कबडवाल, कैलाश चंद्र भट्ट, प्रभारी रमेश चंद्र कांडपाल, नवीन जोशी, हेम चंद्र दुर्गापाल, नफीस चौधरी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  भाजपा सांसद की हरकत पर जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल बैठे धरने पर,बताई शर्मनाक घटना, कार्यवाही मांग