खतरनाक हुए पहाड़ : जोशीमठ के पास पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर, मार्ग खोलने में आ रही दिक्कतें

Ad
खबर शेयर करें -

,
बदरीनाथ हाईवे खोलने के लिए बीआरओ के मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कूड़ा डम्पिंग जोन जोशीमठ के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग को खुलवाने का कार्य जारी है। लेकिन पहाड़ों से भारी भरकम बोल्डर गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है. हाईवे खोलने का काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें -  Live video बनाकर शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के पहाड़ खतरनाक हो गए हैं. बता दें हाईवे बंद हुए आज तीसरा दिन है. लेकिन रुक-रुक कर पहाड़ों से बोल्डर नीचे आ रहे हैं. बीआरओ के मजदूर बोल्डरों को हटाने में जुटे हुए हैं. लेकिन पहाड़ी से एक बार फिर भारी भरकम बोल्डर सड़क पर आ गिरे. किसी तरह वहां काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand : भूमि खरीद संबंधी अनुमति का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश हुए जारी

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को राजधानी देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। बाकी अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही लोगों से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999