नैनीताल :- मैट्रिमोनियल साइट्स पर रिश्ता ढूंढ रहे हैं तो हो जाएं सावधान! पति-पत्नी में बढ़ रही कलह

खबर शेयर करें -

सोशल साइट्स से हुई दोस्ती के बाद हुई शादियां अब पारिवारिक कलह का कारण बन रही हैं जिससे जिले में महिला अपराधों में हर माह इजाफा हो रहा है। बीते दस महीने में 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। सामने आए मामलों में अधिकतर शादियां सोशल साइट से हुई दोस्ती या रिश्तों से हुई हैं। अब पुलिस इन मामलो में सुलह की कोशिश के प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार अधिकतर मामले ससुराल में महिला के साथ मारपीट, शोषण और दहेज के लिए परेशान करने के हैं जिनमें काउंसलिंग होने के बाद 90 से अधिक मामलों में राजीनामा हो गया जबकि 20 से 25 मामलों में एफआईआर हो चुकी है।

बीते दस माह में 587 मामले पुलिस के समाधान केंद्र में सामने आए हैं जिनमें दोनों के बीच की गलतफहमियां और शादी से पहले के संबंधों को लेकर कलह हो रही है। इनमें अधिकतर मामले जिले के शहरी क्षेत्र से सामने आए हैं। इनमें दंपति के पढ़े लिखे होने के बावजूद भी दाेनों में आपसी सामंजस्य नहीं बन पा रहा है। वहीं अक्तूबर माह में अब तक 31 से अधिक शिकायतें विभिन्न माध्यमों से पुलिस के पास पहुंची हैं। जिनमें महिलाओं ने उनके साथ ससुराल में हुई प्रताड़ना के बारे में शिकायत लिखकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद होंगे भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट

केस 1

बनभूलपुरा की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी शादी दो साल पहले मैट्रिमोनियल साइट पर हुई बातचीत के बाद हुई है। शादी के कुछ माह बाद से पति उसे मारने-पीटने लगा जिसके बाद समाधान केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाया गया। जहां पत्नी की शिकायत पर पति से सवाल किए गए। काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया इस पर दोनों में समझौता हो पाया।


केस 2

बेतालघाट की महिला ने बताया कि उसकी शादी 11 माह पहले पास ही के गांव के एक युवक से हुई है। शादी के दूसरे दिन से ही पति ने शराब पीकर मारपीट करनी शुरु कर दी। महिला के विरोध करने पर ससुरालियों ने महिला के माता-पिता के साथ गाली-गलौच की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जब बात नहीं बनीं तो मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -  तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के प्रवास पर हरिद्वार सांसद निशंक, मिली ये जिम्मेदारियां

केस 3

रामनगर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी सोशल मीडिया के जरिये हुई बातचीत के बाद हुई थी। शादी से पहले ससुराल पक्ष ने दहेज लेने की बात से इनकार किया था। शादी के बाद से ससुराली उसे दहेज नहीं लाने पर ताने देने लगे। अब यह ताने मारपीट में तब्दील हो गए जिससे परेशान होकर महिला ने पुलिस के पास शिकायती पत्र दिया। मामले में जब काउंसलिंग कराई गई तो दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई।

केस 4

लालकुआं की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी शादी पांच माह पहले मैट्रिमोनियल साइट्स से मुलाकात के बाद हुई। शादी के बाद पति अपनी पुरानी महिला मित्र से संपर्क रख रहा है जिससे परिवार में दखल हो रहा है। महिला की शिकायत पर पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया जहां पति ने दूसरी महिला मित्र से पुरानी दोस्ती होने की बात कही जिस पर पुलिस ने मामले में दोनों को समझाया और काफी बहस के बाद दोनों में सहमति बन पाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां 5 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग के लिए 136 लाख रुपए की धनराशि हुई स्वीकृत


एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट से शादी का क्रेज बढ़ने के बाद कलह के ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें सोशल साइट से हुई दोस्ती के बाद शादी हई है। ऐच्छिक ब्यूरों में हर माह ऐसे मामलाें को सुलझाया जा रहा है जिनमें पति-पत्नी के बीच गलतफहमी के चलते कलह हुई।

पढ़े-लिखे दंपति के बीच भी मारपीट और कलह के मामले सामने आए हैं जिनमें कई की मुलाकात सोशल साइट पर बातचीत के बाद हुई है। ऐसे में शादी के पहले हुई बातों का शादी के बाद सही साबित नहीं हो पाना। महिलाओं की महत्वाकांक्षाएं पूरी नहीं होना या लड़के की ओर से लालच में आकर शादी करने से रिश्तों में दरार आती है। अधिकतर में सुलह कर ली गई है। – प्रो. प्रभा पंत, विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999