पति संग हनीमून पर गई, अब शादी के 2 महीने बाद बोली- ‘पसंद नहीं आया पति, प्रेमी के साथ रहना है’

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में एक महिला शादी के दो महीने बाद मायके आ गई. बोली- अब मुझे मेरे प्रेमी के साथ रहना है. वापस ससुराल नहीं जाना. बेटी की बातें सुनकर मायके वाले हक्का-बक्का रह गए.

उन्होंने इसका कारण पूछा तो बोली कि मुझे पति पसंद नहीं आया. परिवार ने बेटी को मनाने की कोशिश की. लेकिन वो जिद पर अड़ी रही. मामला पुलिस तक पहुंचा तो फैसला लिया गया कि दुल्हन पक्ष के लोग उसके ससुराल वालों का सारा सामान लौटाएंगे और शादी में हुए खर्च को भी वापस देंगे. इसके बाद दुल्हन प्रेमी के घर चली गई.

मामला गरुड़ तहसील का है. पिंगलों गांव की युवती की दो महीने पहले गरुड़ तहसील के रहने वाले युवक संग हुई थी. शादी के बाद वो पति संग हनीमून पर भी गई. दो महीने तक सब कुछ सही चलता रहा. दुल्हन भी खुश थी और ससुराल वाले भी. लेकिन दो महीने बाद दुल्हन अचानक से कहने लगी कि उसे मायके जाने का मन कर रहा है. ससुराल वालों ने भी उसे हंसी-खुशी मायके भेज दिया.

यह भी पढ़ें -  ओमीक्रोन के खतरों को देखते हुए सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाने का महाअभियान की शुरूवात हो चुकी

यहां कुछ दिन रहने के बाद मायके वालों ने पूछा कि बेटी वापस ससुराल कब जाओगी? तब दुल्हन ने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. दुल्हन बोली- मुझे पति पसंद नहीं आया. अब उसके साथ नहीं रहना मुझे. मेरा एक बॉयफ्रेंड है. मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं. मायके वालों को पहले तो लगा कि वो शायद मजाक कर रही है. लेकिन जब दुल्हन जिद पर अड़ गई तो वो भी टेंशन में आ गए.

यह भी पढ़ें -  यहां शादी समारोह के दौरान भीषण हादसा, आग लगने से 100 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

‘पति से नहीं हुआ प्यार’

उन्होंने उसके सामने हाथ जोड़कर कहा कि ऐसा मत करो. दो घरों की इज्जत का सवाल है. क्या पति या ससुराल वालों ने कुछ गलत किया है तुम्हारे साथ? दुल्हन बोली- वो सभी बहुत अच्छे हैं. बस मुझे पति से प्यार हुआ ही नहीं. मैं अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती हूं. शादी से पहले से हमारा अफेयर था. मैं जानती थी कि आप लोग इस रिश्ते के लिए नहीं मानोगे. इसलिए मैंने आपके कहने पर दूसरी जगह शादी कर ली. लेकिन मुझे पति से प्यार हुआ ही नहीं. मैं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं.

यह भी पढ़ें -  एमबीजीपीजी महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवी और स्वीप की टीम द्वारा मतदान अभियान की एक जागरूकता रैली निकाली

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

दुल्हन इसके बाद सीधे प्रेमी के घर जा पहुंची. यह बात दुल्हन के ससुराल तक भी जा पहुंची. उन्होंने इस बारे में पुलिस से मदद मांगी. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया. वहां भी दुल्हन ने यही कहा कि वो प्रेमी संग रहना चाहती है. दोनों में से किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया. आपस में समझौता कर लिया. दुल्हन पक्ष ने बेटी के ससुराल वालों को कहा कि वो शादी का पूरा खर्च और जेवर लौटा देंगे. अब दुल्हन अपने प्रेमी संग ही रह रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999