रात की रानी और दिन का राजा, 140 तरह की खुशबू से महकेगा ये गार्डन

खबर शेयर करें -



लालकुआ: वन अनुसंधान केन्द्र में देश का पहला एरोमेटिक गार्डन शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ महाराष्ट्र से आई समाजसेविका वीना राव और मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने किया। 3 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किये गये गार्डन में 140 विभिन्न प्रजातियों के सुगंधित पौधों की प्राजतियों को संरक्षित किया गया है।इनमें राम तुलसी , श्याम तुलसी, कपूर तुलसी, अफ्रीकी तुलसी सहित तुलसी की 20 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं। कैम्पा योजना के तहत शुरू किये गये गार्डन में दक्षिण भारत से चन्दन, उत्तर भारत से अगरवुड, तटीय क्षेत्र से केवड़ा, तराई क्षेत्रों से पारिजात, रात की रानी और दिन का राजा सहित कई लोकप्रिय प्रजातियां मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण, कोविड वैक्सिनेशन तैयारियों आदि के संबंध में समीक्षा बैठक


सुगंधित गार्डन में जैसमीन की 9, पुदीने की 4, हल्दी की 4, अदरक की 3, लाल अदरक, रेत अदरक समेत कई ऐसी प्रजातियां मौजूद हैं, जिनके पौधौं से अर्क का उपयोग सौंदर्य प्रसाधनों, स्वाद और सगंध प्रयोजनों सहित मसालों और कीटनाशक दवाइयों को बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
इस दौरान मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न सुगंधित प्रजातियों को संरक्षित किए जाने के लिए यह गार्डन बनाया गया है। विभिन्न तरह की इन प्रजातियों के शोध को बढ़ावा देने के साथ ही भविष्य में इसे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बनाया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999