सड़क हादसे में दो युवक घायल

खबर शेयर करें -

श्रीनगर-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर से आ रही एक बाइक खंडाह के पास अनियंत्रित होकर रपट गई। जिससे बाइक में सवार दो युवक घायल हो गए। राहगीरों ने हादसा होता देख दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।


हादसा रविवार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राहगीरों ने बताया कि श्रीनगर से आ रही अचानक खंडाह के पास अनियंत्रित होकर रपट गई। हादसे में दोनों युवकों के चोट आई है। राहगीरों ने एम्बुलेंस का इंतजार ना कर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  सावन का आखिरी सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब


हादसे को लेकर अस्पताल पहुंचाने वाले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल एवं सेवादल के कार्यकर्ता मनीष वाल्मीकि ने बताया कि एम्बुलेंस को कॉल किया था। लेकिन 108 सेवा के न पहुंचने पर दोनों घायल युवकों को अपनी कार में ही अस्पताल ले आए। उन्होंने प्रशासन से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999