मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 51 बेरोजगार युवाओं को 145.43 लाभ का ऋण स्वीकृतमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 51 बेरोजगार युवाओं को 145.43 लाभ का ऋण स्वीकृत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जनपद में युवाओं व प्रवासियों को स्वरोजगार से जोडने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 51 बेरोजगार युवाओं को 145.43 लाभ का ऋण स्वीकृत किया। जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया गया।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद के 73 लोगों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया गया, जिसमें से 21 अनुपस्थित रहें व एक प्रार्थना पत्र अस्वीकृत किया गया, तथा 51 लोगो को 145.43 लाख का ऋण बकरी पालन, मुर्गी पालन, भैस पालन, पोल्ट्री फार्म, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर, खच्चर पालन, ब्यूटी पार्लर, वाहन, ऑटो मोबाईल, कारपेंटर, सिंलाई-बुनाई सेंटर, कॉस्मेटिक आदि व्यवसाय हेतु स्वीकृत कर विभिन्न बैंको को भेजे गयें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांशी योजना है, जिसमें अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं, प्रवासियों को स्वरोजगार से जोडने का उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल में सड़क पर पलटा छोटा हाथी वाहन, 12 स्कूली बच्चे घायल

उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे पलायन को रोकने में भी सहायक होगा। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दियें कि वे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित करायें ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोडा जा सकें व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। उन्होंने साक्षात्कार में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जिस स्वरोजगार के लिए आवेदन कर ऋण ले रहे हैं उसी रोजगार को शुरू करते हुए धनराशि का व्यय करें तथा स्वरोजगार प्रारंभ करने से पूर्व रोजगार संबंधी जानकारी अथवा प्रशिक्षण अवश्य ले लें। उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग सहित सभी बैकर्स को कहा कि जो भी आवेदन पत्र बैंकों में ऋण हेतु स्वीकृत कर प्रेषित कियें जा रहें है

यह भी पढ़ें -  साढ़े 4 साल में भाजपा पूरे वादे करने में हुई विफल साबित- नेता प्रतिपक्ष

उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर महाप्रबन्धक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एन0आर0 जौहरी, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बागेश्वर धनी लाल, ग्रामोद्योग अधिकारी के.एस. कम्र्याल, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 चन्द्रा, जिला सहकारी बैंक से आर0एस0 चौहान, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री झॉ एवं आवेदक उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999