उत्तराखंड -5 दिन बाद मिला लापता महिला ट्रैकर का शव

खबर शेयर करें -


11.अगस्त को जो सदस्य ट्रैकर दल की एक महिला पुल पार करते समय बहने से लापता हो गई थी जिसका 5 दिन बाद शव रेस्क्यू ऑपरेशन सर्च टीम ने बरामद कर लिया है।

बताया जाता है कि एक ट्रैकर दल 06 लोगों का एवं 03 गाईड सहित अवाना बुग्याल ट्रेक के लिये सायं 4:00 बजे ट्रेकिंग के लिये निकले थे दिनांक 12. अगस्त को सुबह 10:00 बजे अवाना के लिये प्रस्थान करते हुए 5 Km आगे दागी गाड़ मे पुल पार करते समय एक महिला ट्रेकर दिव्या, उम्र 26 वर्ष, निवासी उत्तम नगर, दिल्ली बह गयी थी। आपदा कंट्रोल रूम द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल एसडीआरएफ भटवाडी, पुलिस हर्षिल ,राजस्व उप निरीक्षक झाला एवं वन विभाग की टीम को दी गई संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 12.अगस्त को खोजबीन प्रारंभ की गई परंतु लापता महिला का पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें -  युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत एसडीआरएफ ने बमश्किल शव निकाला,dekhe video


15अगस्त को पुनः लापता महिला के परिवार जनों द्वारा पुनः खोजबीन करने हेतु अनुरोध किया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा पुनः खोजबीन करवाने हेतु आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

16अगस्त को सुबह 10:30 बजे 20 सदस्य एनडीआरएफ टीम,आपदा प्रबंधन टीम क्यूआरटी, राजस्व विभाग एवं पुलिस हर्षिल द्वारा खोजबीन करते हुए महिला का शव करीब 3:00 बजे बरामद किया गया। सर्च टीम के साथ लापता महिला के परिवारजन(भाई) भी मौजूद रहे।: उक्त बॉडी समय करीब 3:00 बजे एनडीआरएफ के जवानों द्वारा अवाना पीक में ट्रेकिंग के दौरान मिसिंग दिव्या का शव बरामद किया गया है। मौके पर एनडीआरएफ टीम के 12 सदस्य आपदा प्रबंधन QRTटीम मौके पर / राजस्व टीम पुलिस टीम के 05 सदस्य 08 सदस्य एनडीआरएफ टीम के जवान बैकअप में थे जिससे टीम को काफी सहयोग मिला उक्त महिला के परिजन टीम के साथ मौजूद है। वर्तमान समय झाला में पहुंच चुके हैं। भारी बरसात के बीच उक्त बॉडी लाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उक्त बॉडी लाते समय वर्षा होने से काफी विलंब हुआ। उक्त बॉडी पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भेज दी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999