राज्य में फर्जी डॉक्टर पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक के बाद एक कई फर्जी डॉक्टर पकड़े जा चुके हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार प्रभावी व्यवस्था नहीं बना पा रही। पिछले कुछ सालों में राज्य में आठ फर्जी डॉक्टर और करीब 12 मुन्ना भाई पकड़े जा चुके हैं।रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में काम कर रहे एक और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार ने दो अन्य फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। ऐसे में राज्य में बड़े स्तर पर फर्जी डॉक्टरों का जाल बिछे होने की आशंका है। राज्य में डॉक्टरों के पंजीकरण का कार्य उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल का है। काउंसिल डिग्री के सत्यापन के बाद ही डॉक्टरों का पंजीकरण करती है।
बावजूद डॉक्टरों का प्रैक्टिस करना और सरकारी नौकरी तक हासिल कर लेना सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. डीडी चौधरी ने बताया कि काउंसिल सभी डॉक्टरों का पंजीकरण गंभीरता पूवर्क जांच रही है। इसके बाद ही यह मामले पकड़ में आए हैं। प्रदेश में करीब 24 फ़र्ज़ी डॉक्टर पकड़े जा चुके हैं।