उत्तराखंड में VIP Number का क्रेज, लाखों में लगी बोली, अब परिवहन विभाग ने किया सम्मानित

Ad
खबर शेयर करें -
UTTARAKHAND NEWS dehradun-vip-number-0001-sold-for-lakhs

UTTARAKHAND DEHRADUN VIP Number: लोगों में लग्जरी गाड़ी के साथ-साथ VIP नंबर प्लेट का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। महंगी गाड़ी तो महंगा नंबर प्लेट भी लोगों की चाहत बनती जा रही है। या यूं कहें कि ये स्टेटस सिंबल बन चुका है। देहरादून में भी खास वाहन नंबरों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली। इस बार देहरादून में RTO द्वारा ऑनलाइन निलामी में वीआईपी नंबरों(VIP Numbe) की बोली लाखों रुपयों में लगी। जिसके बाद संभागीय परिवहन विभाग ने 0001 और 0009 वाहन नंबर के लिए बोली लगाने वाले दो विजेताओं को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी, भाजपा की हालत खराब

VIP नंबर लेने वालों को परिवहन विभाग ने किया सम्मानित

इस बार परिवहन विभाग में नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली में 0001 नंबर ने पिछले सभी रिकॉड तोड़ दिए। दरअसल 0001 नंबर के लिए करीब 13 लाख 77 हजार रुपए में बिका। जो अब तक की परिवहन विभाग में सबसे बड़ी बोली है। तो वहीं 0009 नबंर के लिए करीब चार लाख की बोली लगी। इतनी बड़ी रकम देने वाले बोलीदाताओं को अब संभागीय परिवहन विभाग ने मंगलवार को सम्मानित किया।

उत्तराखंड में इन लोगों ने लिए वीआईपी नंबर

राजपुर रोड स्थित आरटीओ ऑफिस में आरटीओ संदीप सैनी और डॉ. अनीता चमोला ने ये सम्मान दिए। खास बात ये रही कि 0001 नंबर वॉल्वो बस के लिए GTM कंपनी ने खरीदा, जिनके डायरेक्टर नितिन कपूर को भी सम्मानित किया गया। वहीं 0009 नंबर थार गाड़ी के लिए विपिन नाम के व्यक्ति ने लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस हाइवे पर अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत

आरटीओ सैनी ने बताया कि वीआईपी नंबरों से मिली रकम राज्य सरकार के राजस्व खाते में जमा हुई है। जो राज्य के विकास में मदद करेगी। साथ ही इससे बाकी लोगों में भी प्रीमियम नंबर खरीदने की रुचि बढ़ेगी।

कुल 25 नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई गई

  1. 0001 नंबर 13 लाख 77 हजार
  2. 0009 नंबर तीन लाख 95 हजार
  3. 0007 नंबर तीन लाख आठ हजार रुपए
  4. 0005 नंबर तीन लाख 05 हजार
  5. 0002 नंबर दो लाख 10 हजार रुपए
  6. 9999 नंबर एक लाख आठ हजार
  7. 7777 नंबर एक लाख दो हजार रुपए
  8. 8888 नंबर 96 हजार रुपए
  9. 0999 नंबर 95 हजार रुपए
  10. 0004 नंबर 57 हजार रुपए
  11. 0011 नंबर 53 हजार रुपए
  12. 0008 नंबर 42 हजार रुपए
  13. 5555 नंबर 40 हजार रुपए में बिका है
  14. बाकी नंबर 11 हजार से 39 हजार रूपए की बीच बिके है
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999