लालकुआँ क्षेत्र के 15 होनहारों ने प्रदेश की मेरिट में बनाया अपना स्थान

खबर शेयर करें -


लालकुआँ न्यूज़- इंटरमीडिएट में लालकुआं के होनहार प्रदेश की टॉप 25 की लिस्ट में शामिल बच्चे-

1- प्रदेश में रैंक 8 – आयुषी भट्ट (चिल्ड्रेंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़, नैनीताल) – 95%

2- प्रदेश में रैंक 14 – विशाल जोशी (चाइल्ड सेक्रेड पब्लिक स्कूल बिंदुखत्ता लालकुआं)- 93.8%

3- प्रदेश में रैंक 16- मनीषा रौतेला (चिल्ड्रेंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़, नैनीताल)- 93.4%

यह भी पढ़ें -  चंपावतवासियों को केंद्र की सौगात, टनकपुर-देहरादून के बीच ट्रेन के संचालन को मिली मंजूरी

4- प्रदेश में रैंक 20- दीपेश (खष्टि देवी गुरुरानी इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ )- 92.6%


5- प्रदेश में रैंक 25- खुशी साहू (राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा गोरापड़ाव )- 91.6%

हाईस्कूल में लालकुआं के होनहार प्रदेश की टॉप 25 की लिस्ट में शामिल बच्चे

1- प्रदेश में रैंक 11 – दीपाली पांडे (ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल बिंदुखत्ता ) – 97.4%

2- प्रदेश में रैंक 16- यशिका (एक्स्पोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिंदुखत्ता लालकुआं)- 96.4%

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी से ‘गढ़रत्न’ नरेंद्र सिंह नेगी ने की मुलाकात, सांस्कृतिक और लोककला से संबंधित विषयों पर हुई चर्चा


3- प्रदेश में रैंक 17- जय भट्ट (एक्स्पोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिंदुखत्ता लालकुआं)- 96.2%

4- प्रदेश में रैंक 18- अभिनव पंत (चिल्ड्रनस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दुचौड़)- 96%

5- प्रदेश में रैंक 19- साक्षी रेकुनी (एक्स्पोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिंदुखत्ता लालकुआं )- 95.8%

6- प्रदेश में रैंक 20- वैष्णवी गुप्ता (एक्स्पोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिंदुखत्ता लालकुआं )- 95.6%

यह भी पढ़ें -  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ के व्यापारियों ने जिले के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप।


7- प्रदेश में रैंक 20- नमन सिंह नेगी (द स्कॉलर एकेडमी बिंदुखत्ता लालकुआं )- 95.6%

8- प्रदेश में रैंक 21- उर्वशी मेहरा (प्रतिभा इंटर कॉलेज काररोड बिंदुखत्ता )- 95.4%

9- प्रदेश में रैंक 23- आयुष बिष्ट (एक्स्पोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिंदुखत्ता लालकुआं )- 95%

10- प्रदेश में रैंक 23- लक्की बोरा (एक्स्पोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिंदुखत्ता लालकुआं )- 95%

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999