क्या कभी सुना है कि कोई व्यक्ति अपनी महंगी कार को ऑटो रिक्शा से एक्सचेंज कर ले. अहमदाबाद के एक बिजनेसमैन के बेटे ने कुछ ऐसा ही किया. उसने अपनी महंगी कार को ऑटो रिक्शा से एक्सचेंज कर लिया.
अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर एक बिजनेसमैन का बेटा ऑटो रिक्शा लेकर करेगा क्या. ऐसा करने के लिए वो अपनी कार उस ऑटो रिक्शा वाले को क्यों देगा. यह बेहद दिलचस्प किस्सा अहमदाबाद में सामने आया है, जहां बार-बार ड्राइविंग टेस्ट में फैल हो रहे युवक ने अपना खुराफाती दिमाग लगाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 20 साल का यह युवक पांच बार लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट देने पहुंचा. हर बार उसके पास पापा की महंगी कार थी. सभी प्रयासों में वो फेल हो गया. इस युवक के पिता ने लाइसेंस अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क भी किया और उन्हें रिश्वत देने का प्रयास किया. हालांकि सब कुछ ऑनलाइन होने के कारण अधिकारियों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए. अब ड्राइविंग टेस्ट के दौरान एक एक सैकंड की वीडियो रिकॉडिाग होती है, जिसका एक्सेस केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के अफसरों तक होता है. रिपोर्ट में बताया गया कि इस युवक ने तीन बार अपना लर्निंग लाइसेंस रिन्यू करवाया. टेस्ट देते वक्त वो हर बार फेल हो जाता.
ऑटो वाले के साथ की सैटिंग!
इस युवक के पिता का गुजरात के साणंद में बड़ा फॉर्म हाउस है. बताया गया कि यह शख्स अपने छठे प्रयास में एक ऑटो लेकर पहुंचा और इस बार उसने टेस्ट पास भी कर लिया. बताया गया कि इस शख्स ने अपनी कार को ऑटो वाले के रिक्शा से स्वैप कर लिया था. इसके बाद वो टेस्ट देने पहुंचा. रिक्शा का साइज छोटा होने के कारण वो इसे पास करने में सफल रहा. गांधीनगर में किसी ने व्यवसायी को यह शानदार सलाह दी. उसे रिक्शा चलाकर टेस्ट देने के लिए कहा गया. बस फिर क्या था. अपने छठे प्रयास में बिजनेसमैन का बेटा आखिरकार अपना LMV श्रेणी का लाइसेंस बनवाने में सफल रहा.
LMV श्रेणी में आता है ऑटो
लाइसेंस अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि ऑटो लेकर लाइसेंस टेस्ट पास करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में एक डॉक्टर ने इसी तरीके से ऑटो पर टेस्ट पास कर अपना एलएमवी श्रेणी का लाइसेंस बनावाया है. सड़क परिवहन मंत्रालय के नियम के अनुसार कार, रिक्शा, टैक्सी और यहां तक कि मिनी बस और मिनी ट्रक भी LMV श्रेणी में आते हैं. हाल ही में इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी एक अहम जजमेंट पास किया है