हल्दूचौड़।
कल रविवार देर रात्रि तक चले पंखुड़ियाँ महोत्सव(सीजन-14) में मिस कुमाऊँ-माही सैनी, मिसेज कुमाऊँ-ममता बिष्ट बने, जबकि वॉइस ऑफ उत्तराखंड-दिव्यांशी गुसाईं, लिटिल चैम्प-आलिया चौहान, सुपर मॉम-निधि मिश्रा, सुपर लिटिल मॉडल-इशिका माहेश्वरी बने। मिस कुमाऊं प्रथम रनर अप संस्कारिता सलाल व द्वितीय रनर अप-ज्योति नम्फयाल, तृतीय रनर अप-मोनिका आर्या, चतुर्थ रनर अप-पिया पुंडीर व मिसेज कुमाऊँ प्रथम रनर अप-मंजू शाह व द्वितीय रनर अप-ज्योति गंगवार बनी।
कार्यक्रम में समाज मे उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यो के लिए समाजसेवी कमलेश चंदोला को हल्द्वानी रत्न व हल्द्वानी गौरव से सम्मानित किया गया, जबकि संस्था में उल्लेखनीय सेवा के लिए नवनीत चौहान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। निर्णायक-संगीता बुधलाकोटी, निर्मल जोशी, पूनम गुप्ता, मेघा परगाई व राकेश कुमार थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित बिष्ट ने संचालन- रिम्पी बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता दीप कोश्यारी ने दीप प्रज्वलन करते हुए कहा उत्तराखंड के सांस्कृतिक विकास में पंखुड़ियाँ संस्था का कार्य अतुलनीय है। इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। कार्यक्रम में जीएसटी व इन्कम टेक्स के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए एडवोकेट प्रकाश सनवाल व रचनात्मक कार्यो के लिए प्रियंका फुलेरा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, श्रवण सिंह चौहान, मीना अंडोला, योगेश बुधलाकोटी, सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, कौस्तुभ चंदोला, डॉली अग्रवाल, पंकज गोस्वामी, राजेन्द्र प्रसाद, मेघा त्रिपाठी, नेहा बिष्ट, गिरीश सिंह खाती, हरीश भाकुनी, दीपांशु जोशी, योगिता बनोला सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।
माही सैनी-मिस कुमाऊँ व ममता बिष्ट-मिसेज कुमाऊँ, दिव्यांशी गुसाईं-वॉइस ऑफ उत्तराखंड, आलिया चौहान-लिटिल चैम्प, निधि मिश्रा-सुपर मॉम, इशिका माहेश्वरी-सुपर लिटिल मॉडल बने।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999