उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद बारातियों से भरी कार पलटी, चार की मौत, पांच घायल, एक की हालत गंभीर

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में सड़क थमने का नाम नहीं ले रहे हैं राजधानी देहरादून में दो दिनों में लगातार दो घटनाओं के बाद हरिद्वार से बड़ा सड़क हादसा सामने आया है हरिद्वार जनपद से सामने आ रही है। जहां गुरुबार रात बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, तथा पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारीगण द्वारा मौके एवं अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायलों की मदद, जानकारी एकत्र कर परिजनों, मीडिया जगत को सूचना देने समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई है, तथा अभी भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आचार संहिता हटते ही दो अधिकारियों के हुए तबादले, पढ़े खबर

जानकारी के मुताबिक वीरवार रात लगभग साढ़े नौ बजे मनीष पुत्र बृजेश निवासी इख्तारपुर थाना दौराला मेरठ की बारात सोनम पुत्री धर्मपाल मकान नंबर 159 पूर्वी दीनदयाल चंद्रपुरी रुड़की के घर आ रही थी।
बारात की एक गाड़ी स्कॉर्पियो नंबर UP 15 DD 3111 जिसमें लगभग 10 व्यक्तियों का सवार होना बताया जा रहा है। जैसे ही गाड़ी गुड़ मंडी मंगलौर के पास पहुंची तो अचानक डिवाइडर पर चढ़ने के कारण सड़क पर कई बार पलटी। जिस कारण हुए एक्सीडेंट में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व घायलों को थाना मोबाइल, पीसी और 108 एवं राहगीरों की मदद से सक्षम हॉस्पिटल मंगलौर और सिविल हॉस्पिटल रुड़की भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  मगरमच्छ ने नदी में युवक पर किया हमला

घायलों से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी में एक और व्यक्ति के सवार होने की जानकारी मिली, जिस पर एसपी देहात के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास चारों तरफ सर्च अभियान चलाने पर लगभग 1 घंटे की सघन सर्च के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर सड़क के बाईं ओर अंधेरे में बदहवास हालत में बैठा हुआ एक व्यक्ति मिला जिसका नाम आदित्य पुत्र विपिन उम्र 19 वर्ष निवासी अख्तियारपुर, दौराला, मेरठ मिला जिसे चेकअप हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें -  प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए SDC फाउंडेशन की पहल, स्कूलों में चलाया जागरुकता अभियान


मृतक —

1) सुजल पुत्र सतीश निवासी इख्तियारपुर दौराला मेरठ उम्र 17 वर्ष

2) सोनू पुत्र मुकेश निवासी कटवी थाना शाहपुर मेरठ

3) वंश पुत्र अमित निवासी इख्तियारपुर मेरठ
4) एक अन्य मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999