अब आदि कैलाश यात्रा होगी सुविधाजनक, ITBP के साथ हुआ MOU

खबर शेयर करें -

आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा अब और भी ज्यादा सुविधाजनक होगी। यहां पर पर्यटकों के लिए सुविधाएं और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए पर्यटन विभाग ने आईटीबीपी के साथ एमओयू साइन कर लिया है।

पर्यटन विभाग और आईटीबीपी के बीच हुआ MOU
पीएम मोदी के आदि कैलाश के दौरे के बाद से इसे विकसित करने के लिए सरकार ने अपने प्रयासों में तेजी लाई है। यहां पर आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं और बेहतर कनेक्टिविटी मिले इस लिए पर्यटन विभाग ने आईटीबीपी के साथ एमओयू साइन कर लिया है। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा पर्यटन विभाग को मानसखंड मंदिर माला मिशन की कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  विधायक प्रतिनिधि लिखी बाइक को रोकने पर थाने में हुआ बवाल

अपर मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मानसखंड के मंदिरों व आदि कैलाश यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गई।

इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग को गढ़वाल एवं कुमाऊं क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कार्य करने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, पुल निर्माण से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र केंद्र को भेजने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग में इन जिलों में भारी बारिश होने के जताये आसार

आदि कैलाश यात्रा होगी सुविधाजनक
बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बेहतर सुविधाएं व कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए आईटीबीपी के साथ पर्यटन विभाग ने एमओयू साइन किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999