विश्व पर्यावरण दिवस पर मैंजिक वाहन से आरटीओ ऑफिस पहुंचे RTO संदीप सैनी ने उसी वाहन को कर दिया सीज

Ad
खबर शेयर करें -

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम जगह-जगह किया गया तो वही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी संदेश दिया गया.
देहरादून में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज देहरादून आरटीओ कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर कार्यालय पहुंचे. इस दौरान आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी भी मैजिक वाहन से कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना भी सामने आई. जिस वाहन से आरटीओ संदीप सैनी कार्यालय पहुंचे. उसका चालक न सिर्फ लगातार मोबाइल फोन पर बात करता पाया गया, बल्कि वह बीड़ी पीते हुए भी देखा गया. यात्री सुरक्षा और परिवहन नियमों की खुली अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उस वाहन को सीज करा दिया गया. इस पहल के तहत आरटीओ संदीप सैनी खुद भी एक लोकल वाहन से दफ्तर पहुंचे. जिससे आम जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश गया.आरटीओ संदीप सैनी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी स्तर पर हों

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999