परिवहन विभाग एवं प्रशासन ने नैनीताल रोड में नो पार्किंग में चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान

खबर शेयर करें -

40 वाहनों के चालान

जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी एवं सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में परिवहन विभाग एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 17.08.2024 को हल्द्वानी नगर के नैनीताल रोड में कॉल टैक्स से हाईडल रोड काठगोदाम तक संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अनधिकृत पार्क किये गये 40 विभिन्न प्रकार के वाहनों के चालान किये गये, अभियान में परिवहन विभाग से दो परिवहन कर अधिकारी एवं दो उपनिरीक्षक सम्मलित थे।

यह भी पढ़ें -  17 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह नैनीताल रोड पर अनधिकृत रूप से वाहन पार्क करने वाले वाहन स्वामियों की एक बैठक परिवहन विभाग एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बुलाई गई थी, जिसमें सभी वाहन स्वामियों को अपने वाहन नैनीताल रोड पर पार्क न करने के निर्देश दिये गये थे तथा एक सप्ताह का समय प्रदान किया गया था, किन्तु निर्देशों के दिये जाने के पश्चात् भी वाहनों का पार्क किया जाना प्रदर्शित पाया गया है, जिस कारण प्रवर्तन दलों को अधिक जुर्माने के साथ चालान के निर्देश दिये गये हैं, भविष्य में जो भी वाहन उक्त स्थल पर पार्क पाया जायेगा अधिकतम जुर्माने से दण्डित किया जायेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999