लगातार हो रही बारिश के बाद प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के पास नदी का जलस्तर बढ़ा,दुकानें भी हुई जलमग्न,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

रामनगर में पिछले 4 दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बरसाती नाले जहां एक ओर पूरी तरह उफान पर हैं तो वही इन बरसाती नालों में वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह रोक दिया गया है कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क भी शहर से टूट गया है तो वही नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी बरसाती नाला उफान पर आने के बाद इस नाले के दोनों ओर यातायात पूरी तरह प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है।

वहीं प्रशासन द्वारा सभी लोगों से नालों को पार न करने की अपील की जा रही है इसके साथ ही प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर की तलहटी में स्थित कोसी नदी का पानी बढ़ने के बाद मंदिर समिति ने मंदिर का मुख्य गेट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  यहां कार खाई में गिरी, हादसे में दो की हुई दर्दनाक मौत

नदी में पानी लगातार बढ़ने के कारण मंदिर के समीप स्थित कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई हैं तथा दुकान स्वामियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

वहीं देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह ठहर गया है लगातार बारिश के कारण लोग जहां एक ओर अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है तो वही ठंड का प्रकोप भी पूरी तरह बढ़ गया।

यह भी पढ़ें -  अजय तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की करी घोषणा, राजेश शुक्ला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

लगातार बारिश के बाद कोसी बैराज का जलस्तर सोमवार की सुबह 35000 क्यूसेक के पार हो गया है स्थानीय प्रशासन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश के बरेली, रामपुर, स्वार व मुरादाबाद के प्रशासन को अलर्ट करने के साथ ही सतर्क रहने की बात कही गई है इसके अलावा कोसी बैराज से डिस्चार्ज होने वाले पानी के किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

सिंचाई विभाग के जेई जावेद अहमद ने बताया कि लगातार बारिश के चलते शाम तक कोसी बैराज का जलस्तर और अधिक बढ़ने की संभावना है अल्मोड़ा जनपद से 22,000 क्यूसेक से अधिक पानी रामनगर के लिए छोड़ा गया है इसके अलावा पहाड़ों में स्थित नाले बा गदेरो का पानी भी लगातार बढ़ रहा है जिससे कोसी बैराज का जलस्तर शाम तक भारी मात्रा में बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  पत्नी की हत्या कर राजमिस्त्री फरार, विवाहिता का शव छोड़ परिवार भी लापता

एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि बारिश को लेकर पूरी तरह प्रशासन मुस्तैद है तथा मालधनचौड क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों के यहां पानी भरने के कारण उनका सामान नष्ट होने की सूचना मिली है ऐसे ग्रामीणों को सहायता राशि देने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999