पुलिसकर्मी के साथ पत्नी को रंग रलिया मनाते हुए पति ने पकड़ा, बना चर्चा का केंद्र

खबर शेयर करें -

पति की कमजोर माली हालत का लाभ उठाते हुए पत्नी ने सक्षम पुलिस के सिपाही के साथ अंतरंग संबंध बनाने के लिए अपने ही घर का क्या इस्तेमाल ।अचानक पति के घर पहुंचते ही जब वह कमरा नहीं खोला तो पति ने पापा को दिया और दरवाजा पीटने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसी से ताला मांग कर दोनों को बंद करके स्वयं चौकी पहुंच गया ।

खबर हल्द्वानी से है जहां पुलिस का सिपाही एक महिला के संग रंगरंलिया मनाते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद पति ने हो हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं जब पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पति ताला लगाकर चैकी पहुंच गया, लेकिन महिला ने किसी परिचित से ताला तुड़वाकर सिपाही को घर से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला एक अस्पताल में तैनात है जबकि पुलिस का सिपाही हल्द्वानी के एक थाने में तैनात है। पति ने चौकी में जमकर हंगामा काटा और पत्नी व सिपाही पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें -  साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सतर्क रहिये ये ऐसे करते है वार

जानकारी के अनुसार नैनीताल का रहने वाला एक युवक हल्द्वानी में फल का ठेला लगाता है। उसकी पत्नी शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में नौकरी करती है। उसका परिवार मेडिकल कॉलेज के पास रहता है।

खबर बुधवार की है पति का कहना है कि ठेले पर उसके डिब्बे खत्म हो गये थे। ऐसे में वह घर पर डिब्बे लेने पहुंचा, बच्चे सुबह ही स्कूल जा चुके थे। जब वह घर पहुंचा तो घर के दरवाजे बंद थे। उसकी पत्नी घर के अंदर एक सिपाही के साथ आपत्तिजनक हरकत करती दिखी। जिसके बाद उसने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाते हुए दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। पति का पारा हाई हुआ तो उसने पड़ोसी से ताला मांगा और दोनों को घर में बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें -  सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में एवरग्रीन स्कूल की टॉपर बनी नेहा बिष्ट।

इसके बाद गुस्से में लाल हुआ पति पुलिस से शिकायत करने के लिए चौकीकी पहुंचा। चौकी से वह पुलिस को लेकर घर पहंुचा तो पत्नी व सिपाही घर के बाहर खड़े थे। इसके बाद सभी चौकी पहुंचे।

इस दौरान पत्नी ने सिपाही के घर में होने की बात में हामी भरी। किसी परिचित से ताला तुड़वाकर बाहर आने की बात कही। महिला ने बताया कि सिपाही एक थाने में तैनात है। पहले वह रामपुर रोड एक चौकी में था, वहीं से उसकी पहचान हुई। उसकी शादी को शादी को 14 साल हो गए हैं, लेकिन उसका पति उस पर शक करता है। एसआइ ने दोनों को समझाया। नहीं माने तो तहरीर मांगी। देर शाम तक तहरीर नहीं मिली थी। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999